श्रद्धा करने वाले जात की राजनीति नही करते पढ़े कांवरियों की ये खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: आफाक हुसैन
UP:आस्था किसी बंदिश की मोहताज नही होती देश में नफरत फैलाने वाले लोग कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन इस तरह की तस्वीरें उन लोगों को विचलित ज़रूर कर देती हैं शिव भक्त शिव जी की महिमा करते हुए पिरान कलियर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते हैं लेकिन रास्ते मे पड़ने वाले विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में ज़ियारत कर माथा ज़रूर टेकते हैं जब शिव भक्त अपनी कावड़ लेकर जब दरगाह साबिर पाक में आते हैं तो मुस्लिम युवक उनकी कावड़ कंधे पर लेकर खड़े हो जाते हैं ओर शिव भक्त साबिर पाक में जा कर माथा टेकते हैं हरिद्वार
में कावड़ियों के लिए कावड़ बनाने का कार्य अधिकतर मुस्लिम युवक ही करते हैं मुस्लिम युवकों की बनाई कावड़ लेकर शिव भक्त शिव की महिमा करते हुए अपने गंतव्य को निकलते हैं यही इस देश की खूबसूरती है ओर यही इस देश की परम्परा हे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ साथ सच की बात।
918 total views, 5 views today