अल्लाह की तरफ मेहमान नवाजी का दिन ईद उल अजहा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद:ईद उल अजहा अल्लाह की तरफ से मेहमान नवाजी का दिन….!
ईद उल अजहा में खालिक व मालिक के तरफ से तमाम मुसलमानों की मेहमान नवाजी की जाती है, अल्लाह ताला फरमाते है ऐ मुसलमानों आज खुदा के दस्तर खान से खाओ अगर अल्लाह ताला चाहता तो कुर्बानी के अश्या को ज़मीन के नीचे दफन करने का हुक्म दे सकता था लेकिन ऐसा नही है किया गया, बल्के तमाम लोगों का हिस्सा उसमे बांट दिया इस तरह हम हर साल अल्लाह के दस्तर खान से कुर्बानी कर के खाते है।
माहे जिलहिज्जा की फजीलते
नबी अलैहिससलाम ने फरमाया इस महीने के सुरु के 10 दिन के हर दिन का रोजा एक साल के रोजे के बराबर है, और हर रात का जागना सबे कदर के रात के जागने के बराबर है।
इसी तरह नबी अलैहिससलाम ने अरफा के दिन की फजीलत ब्यान की है के उस दिन का रोजा रखो ताके तुम्हारे एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाह माफ कर दिए जाए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,691 total views, 3 views today