डिनोबिली स्कूल के बच्चे हो रहे हैं मानसिक पड़ताड़ना के शिकार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
मैथन: डिनोबिली स्कूल मैथन के बच्चे हो रहे हैं मानसिक पड़ताड़ना के शिकार । स्कूल में बच्चों को फिस के लिए दी जा रही है मानसिक यातना। क्लास के अन्दर बच्चों के बीच भेद भाव कर दी जा रही है मानसिक यातना । दरासल कुछ दिन पूर्व स्कूल द्वारा टेस्ट परिक्षा लिया गया था जिसका परिणाम एवं उत्तर पुस्तिका बच्चों को के बीच वितरीत कर उसे दिखाया जाता है। बृहस्पतिवार को भी उत्तर पुस्तिका दिखाया गया जिसमे इस वार ऐसा नहीं किया जा रहा है इस बार कुछ बच्चों को उत्तर पुस्तिका दिखाया जा रहा है और कुछ को नहीं । कारण बताया जाता है कि जिनका अगस्त माह का फिस जमा नहीं हुआ है उसे उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाया जाएगा। ऐसे में जिन बच्चों को उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाया जा रहा है वो अपने आप को अन्य बच्चों से अलग पा रहे है और उनके मन में उदासी का माहौल बन रहा है। बताते चले कि स्कूल प्रबंधन अगस्त माह के फिस की बात कर रहा है परन्तु अभी तो अगस्त माह समाप्त नहीं हुआ है कुछ अभिभावक माह के अन्त तक फिस जमा करते है उनके पास अभी फिस जमा करने के लिए तीन दिन बचा हुआ है फिर इस तरह का नियम बनाना दर्शाता है कि प्रबंधन बच्चों के बीच भेद भाव उत्पन्न कर उसे मानसिक यातना दे रहा है। स्कूल की माने तो फिस डिफोल्ट होने पर लेट फाइन का भी प्रावधान है पर इस तरह का नियम क्यों। प्रबंधन की इस रवैये से अभिभावकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,072 total views, 3 views today