एक बार फीर ताज प्रदीप कुमार के सर 129 वोट से हराया क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद । धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 41वां वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज कला भवन परिसर में धुमधाम से सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह को 129मत से पराजित कर दुबारा अध्यक्ष बने । घोषणा के अनुसार धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन में कुल 1150 मतदाता हैं जिनमें सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 985वोट डाले गए, 14रिजेकट किया गया । प्रदीप कुमार सिंह को 550 मत मिले, वहीं दूसरी ओर विश्वनाथ सिंह को421वोट पर ही संतोष करना पड़ा और वे 129 वोट से चुनाव हार गए । महासचिव पद पर तीन उम्मीदवार, भरतजी भगत, पुरुषोत्तम कुमार रंजन, किशोर कुमार यादव अपना भाग्य आजमा रहे थे, जिसमें पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने559 मत लाकर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भरतजी भगत को 158 वोट से हराया । भरतजी भगत को 361मत पर ही संतोष करना पड़ा । किशोर कुमार यादव ने 33मत प्राप्त कर अपनी जमानत जब्त करा ली । महासचिव पद पर 31वोट रद्द पाये गए । सचिव पद पर द्वारिका प्रसाद तिवारी और बच्चू दत्त के बीच आमने-सामने की टक्कर दी जिसमें बच्चू दत्ता ने517मत लाकर द्वारिका प्रसाद तिवारी को 73 मत से पराजित किया। श्री तिवारी को 444 वोट पर ही संतोष करना पड़ा । कोषाध्यक्ष पद पर जयशंकर प्रसाद ने 575 मत लाकर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार दिलीप कुमार विंग को हरा दिया । श्री विंग को 384 मत पर ही संतोष करना पड़ा । पर्यवेक्षक संजय सांवरिया और अमित मालाकार के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ । परिणाम आने के बाद जहां एक तरफ प्रदीप समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी ओर विश्वनाथ समर्थकों के बीच मायुसी जा गयी । चर्चा होती रही कि प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्ष पद का चुनाव जीत तो गये है, लेकिन उनके दोनों समर्थक भरतजी भगत और द्वारिका प्रसाद तिवारी के चुनाव हार जाने से कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है और अध्यक्ष पद कांटों वाली ताज सिद्ध हो सकता है ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
634 total views, 3 views today