शौचालय अगर पैसे लेकर नहीं बनवाया तो डीएमसी ने थाने में कर दी प्राथमिकी दर्ज
शौचालय नहीं बनाने पर 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ।
धनबाद।नगर निगम धनबाद से शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त लेने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं कराने पर दूसरे दिन शनिवार को निगम ने 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। धनबाद, सरायढेला व झरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें अंजना बाउरी, आशा देवी, इशरत बानो, जग्गेशरवी देवी, लीलावती देवी, महावीर प्रमाणिक, मालती डोमिन, मो. अमजद, मो. बेलाल हसन, नसिमा खातून,राजदेव शर्मा, गायत्री देवी, गौर कर्मकार, ध्रुव राम, सुनीता साव, संदीप कुमार साव, संजय शर्मा, रूकमणि देवी, धरमनाथ सिंह, बादल धीरव, निताई धीवर व मुबारक अंसारी शामिल है। शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में छह हजार रुपए प्राप्त करने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं कराया। यह प्रतीत होता है कि उक्त राशि इनके द्वारा कहीं और खर्च की गई है।
619 total views, 2 views today