सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर विशेष नजर रहेगी जिला प्रशासन की क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रांची: झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। आमतौर पर व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर राजनीतिक पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार और दूसरे विरोधी प्रत्याशी की बुराई करने वाले मैसेज की संख्या बढ़ जाती है*
ये भी जनिये———-
वहीं, चुनाव के रुझान भी अपने अनुसार ग्रुप में वायरल किए जाते हैं, जिससे वोटर प्रभावित हो सकते हैं। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे ने सभी ग्रुप एडमिन और यूजर्स को निर्देश दिया है कि ऐसा कोई पोस्ट ना करें, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। ग्रुप में इस तरह का ऑडियो वीडियो नहीं डालें। सिर्फ कार्यक्रम से संबंधित पोस्ट करना है। अगर कोई नियम के विरुद्ध पोस्ट करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
928 total views, 2 views today