बैंक मोड़ धनबाद में जाम में फँसने की वजह से हुई बीमार बिजलीकर्मी की मौत।
धनबाद में बैंक मोड़ के जाम में फंसे बीमार बिजलीकर्मी की मौत हो गई। पाथरडीह लोको बाजार सवारडीह बस्ती निवासी बलराम प्रसाद को सोमवार की शाम दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस से लाकर जोड़ाफाटक रोड पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। बलराम को लेकर एंबुलेंस पाटलिपुत्रा से असर्फी अस्पताल के लिए रवाना हुई। एंबुलेंस बैंक मोड़ बिरसा चौक के पास ट्रैफिक जाम में फंस गई। किसी तरह एंबुलेंस ओवरब्रिज पहुंची, लेकिन यहां भी जाम से मुक्ति नहीं मिली। भीषण जाम के कारण काफी देर तक एंबुलेंस को एक ही जगह खड़ा रहना पड़ा। आगे- पीछे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसी तरह एंबुलेंस गया पुल के पास पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, एंबुलेंस में ही बलराम की मौत हो गई। परिजन एंबुलेंस को लेकर फिर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे, डॉक्टरों ने जांच की और मृत घोषित कर दिया।
783 total views, 1 views today