सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

BREAKING NEWS (बिहार)

NTL NEWS

बिहार:कोरोनावायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना बिहार के पुलिसकर्मियों को खासा महंगा पड़ गया। मोतिहारी के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। कुछ लोग हाथों में डंडे लिए हैं, तो कोई ईट-पत्थर फेंक रहा है। जैसे ही पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिली वैसे ही जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े——-

दरअसल, पुलिसकर्मी बाजार में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही थी जिसको लेकर वाहन चैकिंग भी की जा रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार युवक से पुलिस कागजों की जांच कर रही थी। तभी पीछे से कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
इस घटना में कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल भी हो गए। मौके पर पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया। घायल पुलिसकर्मियों को शुरुआती इलाज के बाद थाने पर लाया गया।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का लोकप्रिय चैनल

8,926 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *