आर्या आंनद ने आर्ट्स में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल की क्लिक करें जाने आर्या आंनद के बारे में
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:आर्ट्स में आर्या आनंद ने धनबाद जिले में 96 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 3 में स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं चिरकुंडा वासियों का नाम रोशन किया है। केंद्रीय विद्यालय मैथन की छात्रा आर्या आनंद अपनी उपलब्धि पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है।अगला लक्ष्य पीएचईडी करने के बाद प्रोफ़ेसर बनना चाहती है आर्य आनंद।प्रोफेसर बनकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का लक्ष्य बनाई है।उन्होंने बताया कि वह परीक्षा के दौरान दिनभर में 7 घंटे पढ़ाई करती थी।उनके पिता बृजेश सिंह ठेकेदार है।माता रेनू सिंह ग्रहणी है।वह तालडंगा नेहरू रोड के रहने वाली है।आर्या आनंद ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मेहनत माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों एवं दोस्तों को दिया है।कहा कि माता-पिता की प्रेरणा शिक्षकों का मार्गदर्शन और स्वयं के मेहनत से सफलता मिलती है।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को ये संदेश दिया कि यह सोच ले कि आज क्या-क्या पढ़ना है।पढ़ाई को लेकर आर्या आनंद ने कभी तनाव महसूस नहीं किया।छात्रा आर्या आनंद को केंद्रीय विद्यालय मैथन के प्रिंसिपल श्री नवेन्दु परासर एवं डीवीसी अधिकारी श्री रुद्र प्रताप सिंह ने भी धन्यवाद दिया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,254 total views, 4 views today