पाठशाला अपनी मिशन रोजी रोटी के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवा रहा है क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:इस करोना महामारी के दौरान जहां लाखों लोग बेरोजगार और अपने काम से हाथ धो रहे हैं वहीं पर पाठशाला अपनी मिशन रोजी-रोटी के अंतर्गत लोगों को रोजगार मुहैया करने के लिए प्रयत्नशील है मुहिम के अंतर्गत धनबाद कार्मिक नगर स्थित बापू नगर कॉलोनी के विनोद हरि जी को रोजगार से जोड़ा गया,
ये भी जानिए———-
इस कार्य में यंग मैन हरी एसोसिएशन के लोगों ने भी सहयोग दिया है पाठशाला के मुहिम से जुड़कर अब तक सैकड़ों लोग स्वरोजगार से जुड़े हैं जिसमें चिकन शॉप ,सब्जी की दुकान ,फल दुकान, कपड़े की दुकान ,समोसा चाट की दुकान ,अंडा दुकान और मछली दुकान सम्मिलित है l
इस शुभारंभ में पाठशाला के संस्थापक था बीसीसीएल प्रबंधक देव कुमार वर्मा के साथ यंग मेन हरि एसोसिएशन के संजय कुमार, राजेश कुमार राम, कृष्णा हरि ,स्वपन कुमार हरी, कमलेश हरी, संतोष हरि विनोद हरी, प्रकाश मौजूद रहे विनोद हरी ने पाठशाला के सहयोग के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि अब उनके चार परिवारों जिनमें दो पुत्र पुत्रियां और धर्मपत्नी सम्मिलित हैं का भरण पोषण आसानी से हो सकेगा।
बताते चलें कि इस कोरोना महामारी के दौरान पाठशाला ने पूरे झारखंड में बेहतरीन कार्य किया है जिसमें न केवल भोजन वितरण साथ ही साथ दूध और मास्क का भी बड़े पैमाने पर वितरण किया गया है l
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,714 total views, 2 views today