11 सूत्री माँगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।
धनबाद।झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिले के सरकारी एवं वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रस्ताव के खिलाफ जिला प्रशासन के समक्ष विशाल प्रदर्शन और रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री को उपायुक्त महोदय धनबाद के माध्यम से अन्य माँगों की सूची सौंपी गई।साथ ही अलग से 11 सूत्री माँग पत्र उपायुक्त महोदय धनबाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय धनबाद को सौंपी गई।धरना सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एम प्रसाद ने की।कार्यक्रम में लोक शिक्षा प्रेरक संघ सक्रिय रूप से शामिल हुआ और अपने माँग पत्र उपायुक्त महोदय धनबाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय धनबाद को सौंपा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धनबाद जिले के किसी भी विद्यालयों में अन्नामृत इस्कॉन फ़ूड रिलीफ फाउंडेशन अथवा किसी भी निजी ठेकेदार या कॉर्पोरेट घरानों के माध्यम से मिड डे मील कार्य को संचालित करने के प्रस्ताव को मुकम्मल तौर से जिला प्रशासन और झारखंड सरकार अविलंब रद्द करें अन्यथा बाध्य होकर हम सबों को इस तरह के जन विरोधी प्रस्ताव के विरुद्ध जो भी लोकतांत्रिक तरीके से जोरदार जन आंदोलन चलाया जाएगा और यदि धनबाद जिला प्रशासन शिक्षा विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा जोर जबर्दस्ती की जाएगी।
जिससे जिले में यदि विधि व्यवस्था का सवाल खड़ा होता हैं।तो उसके लिए जिला प्रशासन और झारखंड सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।वक्ताओं ने आगे कहा कि धनबाद सहित पूरे झारखण्ड में मिड डे मील कार्य मे कार्यरत कर्मियों तथा रसोइयों संयोजिकाओं अध्यक्षों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत अभी तक न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं।जो कि एक चिंता का विषय हैं।धरना स्थल को संघ के राज्य अध्यक्ष अजीत प्रजापति,कोषाध्यक्ष अनिता देवी,एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ. कृष्णा सिंह,जिला सचिव कार्तिक प्रसाद,मासस के केंद्रीय सचिव कॉ. हलधर महतो,संघ के जिला अध्यक्ष एम प्रसाद,उपाध्यक्ष सरोज देवी,मुन्ना खान,पूनम देवी,सचिव सुमित्रा दास, राजकुमार रजवार,लोक शिक्षा प्रेरक संघ के जिला संयोजक महफूज आलम,रवि शंकर सिंह,सुनीता देवी,विनोद कुमार इत्यादि ने संबोधित किया।
–छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
838 total views, 3 views today