भारत के इतिहास में पेहली बार 3 सगी बहने आरएएस अफसर बनकर इतिहास रच दी क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

मिसाल: किसान की तीन बेटियां एक साथ बनीं आरएएस अधिकारी

राजस्थान :-हनुमानगढ़ जिले के भैरूसरी गांव की तीन सगी बहनों का एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में चयन हुआ है। तीनों बहनों ने एक साथ आरएएस अफसर बनकर इतिहास रच दिया है। इसी परिवार की दो बड़ी बेटियां पहले पहले से राज्य सेवा की अधिकारी है। बेटियों की इस उपलब्धि की चर्चा हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। आरएएस में चयनित हुई तीन बहनें सुमन, अंशु और रितु सहारण ने साल, 2018 में आरएएस परीक्षा दी थी, जिसका दो दिन पहले परिणाम आया है। अपनी बेटियों की कामयाबी से खुश किसान पिता सहदेव सहारण और मां मीरा का कहना है कि मैंने बेटियों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया। बचपन से ही उन्हें बड़ा अफसर बनने को लेकर प्रेरित किया था।वहीं सुमन, अंशु और रितु का कहना है कि दो बड़ी बहनों का राज्य सेवा में चयन होने के बाद हमने लक्ष्य तय कर अफसर बनने को लेकर तैयारी शुरू की।एनएफ तीनों ने आरएएस अफसर बनने का लक्ष्य रखा, उसी हिसाब से प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई की जिसका परिणाम है कि हम तीनों बहनों का एकसाथ चयन हो गया।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

7,279 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *