देश की कोयला नगरी में एक बार फिर जमीन धंसी युवक हुआ जमिन्दोज क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: देश की कोयला नगरी धनबाद में एक बार फिर जमिन धंसी जी हाँ मै बात कर रहा हूँ धनबाद केंदुआडीह में ये हादसा हुआ।
पढे विस्तार से—————-
धनबाद :- केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह 3 नम्बर में बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट किनारे रविवार सुबह अचानक हुए भू धंसान से बने गोफ में शौच के लिए जा रहे उमेश पासवान नामक युवक हुआ जमींदोज । गोफ में उमेश के हाथ की उंगली बाहर से दिखाई दे रही थी। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बच्चे की नजर गोफ में समाये उमेश पर पड़ी।जिस पर बच्चे ने शोर मचाते हुए बस्ती के स्थानीय लोगो को घटना की जानकारी दी।उसके बाद लोगो ने घटनास्थल पर पहुंच गोफ में समाये उमेश को खिंचकर किसी तरह गोफ से बाहर निकला।उसके बाद स्थानीय और परिजनों ने गोफ में आग से जले उमेश को तत्काल ईलाज के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल ले गये।वहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जैसा कि उमेश घर से निकलकर शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था।इसी दौरान प्रोजेक्ट और बस्ती से सटे थोड़ी दूर अचानक उमेश के जमीन पर पैर रखते ही भू धंसान के साथ जमीन धंसी और गोफ बना गया ।इस बने गोफ में उमेश जमींदोज हो गया । इधर बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार गोधर और इसके आस पास के इलाके को पूर्व से भू धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।उमेश दैनिक मजदूरी करता है।उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधक के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
23,598 total views, 4 views today