बस मे मिला बम का जखिरा दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS:कोलकाता से गया जा रही यात्री बस में भारी संख्या में बमों का जखीरा बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर पानागड़ #आर्मी इंटेलिजेंस ने कुल्टी थाना की मदद से बस को पकड़ा।
बस से बम की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने #दो को किया गिरफ्तार

पढ़े पुरा विस्तार से———-

कुल्टी। पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली कुल्टी थाना व चौरंगी पुलिस फांड़ी को आर्मी इंटेलिजेंस के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। इस कामयाबी में पुलिस ने महारानी एक्सप्रेस नाम की एक बस जिसका नंबर बीआर 2एच5211 है। उसको पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमा क्षेत्र डिबुडीह चेकपोस्ट पर पकड़ा है। पुलिस की अगर माने तो उक्त बस कोलकाता के बाबू घाट से बिहार के गया जाने के लिए खुली थी। बस में दो काले रंग के बमों से भरे बैग भी रखे हुए थे। जिस बैग पर बैग को रिसीव करने वाले का नाम भी लिखा हुआ था। जिसपर एक पर्ची में कोर्ड नंबर भी लिखा था। जो 12461 साथ ही बैग में रखे हुए बमों की कीमत व पाँच हजार रुपए एडवांस का भी जिक्र किया हुआ था। बमों की कीमत प्रति पीस एक हजार रुपए लिखी गई थी। पुलिस की अगर माने तो दोनों बैगों में करीब 30 देशी बम थे। यानी कुल मिलाकर 30 हजार रुपए के बम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बिहार के गया सफ्लाई कि जा रहा था। अब यह बम बिहार के किस जगह जाना था। और उस बमों को किस कार्य के लिए उपयोग करना था। इसका अभी तक खुलासा नही हो पाया है। पर पुलिस बैग में लिखे बम को रिसीव करने वाले व्यक्ति के नाम के आधार पर पड़ताल जरूर शुरू कर चुकी है। पुलिस यह उम्मीद जता रही है। के बहुत जल्द ही बमों की तस्करी के इस गिरोह का पर्दाफाश कर बमों की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है। वहीं पुलिस ने यह भी बताया के बस में कुल 18 यात्री सफर कर रहे थे। जिससे यह भी पता चल रहा है। के जानबूझकर बस में ज्यादा यात्रियों को नही बैठाया गया। यानी के बस में बम की तस्करी पूरी तरह प्रिप्लानिंग थी। बस के सारे स्टाफ को बस में हो रही बम की तस्करी की जानकारी थी। पुलिस बम की इस तस्करी मामले में बहुत ही गंभीरता के साथ जाँच में जुट गई है। और बम की इस तस्करी मामले में हर पहलुओं पर बहुत ही बारिकता से पड़ताल कर रही है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

15,978 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *