झारखंड के लाल ने किया नाम रौशन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 17 से 21 जून को भारत के कोयंबटूर शहर में किया गया जिसमें पूरे एशिया से एशिया का 10 देश मुख्य रूप से चाइनीस ताइपे कजाकिस्तान उज़्बेकिस्तान ओमान मंगोलिया ईरान इराक नेपाल भूटान भाग लिए थे इंडिया से कई प्लेयर्स इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे जिसमें 59 किलो भार वर्ग में एमडी sakkruddin का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के दौरान हुआ था कोयंबटूर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में 52 किलो क्लास में बिपाशा सिंह कुल वजन 375 किलो उठाकर तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त किया साथ ही 59 किलो पुरुष वर्ग में मोहम्मद सकुर उद्दीन अंसारी 5 40 वजन उठाकर अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए यह हमारे भारत के लिए साथ ही झारखंड के लिए एक गौरव का विषय है किए खिलाड़ी बोकारो में रहते हैं एवं गुरुकुल जोकि देवी प्रसाद चटर्जी के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है अभ्यास करते हैं इनके यह उपलब्धि पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो साथ ही झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री इंद्रजीत सिंह साथ ही ज्वाइंट सेक्रेट्री देवी प्रसाद चटर्जी बॉयस प्रेसिडेंट विनायक कुमार शुभकामनाएं दिए एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,372 total views, 2 views today