झारखंड में एक साथ होंगे नगर निकायों में चुनाव इस बार ये होगा खास

झारखंड में एक साथ होंगे सभी नगर निकायों में चुनाव, इस बार ये होगा खास*

रांची न्यूज़:-झारखंड में सभी 49 नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार वर्ष 2023 में 13 नगर निकायों के चुनाव कराए जाने थे, लेकिन अब बाकी 36 नगर निकायों को भी उनके निर्धारित कार्यकाल के पूर्व भंग कर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे.राज्य सरकार के कैबिनेट ने नगर विकास विभाग की ओर से तैयार किए गए इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने यह भी तय किया है कि ये चुनाव ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के बगैर कराए जाएंगे. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्पेशल लीव अपील में राहुल रमेश बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य के मामले में पारित न्यायादेश को आधार बनाया है 

44,808 total views, 4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *