ऐश्वर्या रॉय को मानती हैं अपना आदर्श,मॉडलिंग में कुछ कर गुजरने का हैं जुनून

युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।

मनईटांड़, धनबाद।सुनैना सरकार सितारों की खोज में टॉप फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।इनकी प्रतिभा की अगर बात की जाये।तो,सुनैना मॉडलिंग पेंटिंग,सिंगिंग,डांसिंग हर कला में निपुण हैं।जब 12 वर्ष की थी,उसी समय माता का देहांत हो गया।उस समय वह सातवीं कक्षा की छात्रा थी।पिता ने ही सहयोग किया और दीदी ने ही देख भाल किया।मॉडलिंग का शौक बचपन से ही रहा हैं।टीवी पर देख कर डांस सीखा।जब कभी भी स्कूल कॉलेज में कोई कार्यक्रम हुआ करता,तो जरूर भाग लेती थी।चाहे 26 जनवरी हो या 15 अगस्त सभी तरह के कार्यक्रम में सुनैना भाग लिया करती थी।किसी तरह की कोई खास ट्रैनिंग नहीं ली।बस सितारों की खोज में आई जज निधि जायसवाल,नीतू और सनत से ही थोड़ा बहुत सीखे।सितारों की खोज के लिए ड्रेस डिजाइनिंग का काम सोमिता और प्रिया सिंह ने किया।इतनी दूर आने में दादा बैधनाथ सरकार,चाइना रॉय और बसंत रॉय का सहयोग रहा।


सितारों में दूसरे नंबर पर रही,इसकी सुनैना को बहुत खुशी हैं।उन्होने अपना 100% दिया और आगे भी प्रयास करती रहेंगी।अपने पापा को वह अपना रोल मॉडल मानती हैं।आगे तैयारी जारी रखेंगी और भाग लेती रहेगी।संघर्ष काफी रहा हैं।पर आम लड़की तरह ही सुनैना की भी ज़िन्दगी हैं।दिनचर्या कोई खास नहीं हैं।मॉडलिंग के अलावे राइफल शूटिंग भी 2 सालों तक कर चुकी हैं।पिता मार्केटिंग में काम करते हैं।पर सहयोग खूब करते हैं।पेंटिंग,फैंसी ड्रेस,चैस आदि खेलों में भी सुनैना रुचि रखती हैं।न सिर्फ रुचि रखती हैं।बल्कि,इन खेलों में विजेता भी रह चुकी हैं।भविष्य में कुछ बनना चाहती हैं।ऐश्वर्या राय को अपना आदर्श मानती हैं।सितारों की खोज में सूर्या, सूरज,राहुल,सौभिक,रोहित,अमन,शिवम,सागर व अन्य सभी का भरपूर सहयोग रहा।सुनैना सरकार को नेशनल टुडे लाइव की टीम शुभकामना देती हैं और सफल भविष्य की कामना करती हैं।


फोटोग्राफर:-संतोष कु. यादव
●रिपोर्टर:-सरताज खान

3,250 total views, 4 views today

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *