आम आदमी पार्टी धनबाद ने धनबाद बचाओ आंदोलन का किया आगाज,अनिश्चितकालीन धरना।

धनबाद।आम आदमी पार्टी धनबाद खास कर आंदोलन करने के लिए लोकप्रिय हैं।कोई भी सामाजिक मुद्दा हो आम आदमी पार्टी हमेशा से ही सक्रिय रही हैं।आंदोलन के दम पर ही दिल्ली में आप की सरकार बनी।इस बार धनबाद आम आदमी पार्टी ने डीसी लाइन रेल बन्दी,पीएमसीएच के 50% सीटों की कटौती,आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण और झरिया जलमीनार को उजाड़ने के खिलाफ अपना मोर्चा खोला हैं।

रणधीर वर्मा चौक पर आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हैं।धनबाद बचाओ आंदोलन के बैनर तले केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ यह आंदोलन चलाया जा रहा हैं।इसके लिए आप धनबाद जन जागरूकता अभियान भी चला रही हैं।ताकि धनबाद को उजड़ने से बचाया जा सकें और धनबाद का अस्तित्व बरकरार रहे।धरना स्थल पर मुख्य रूप से दिल्ली से पवन पांडेय आये हैं।जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रघुवर दास और नरेंद्र मोदी दोनों ने मिलकर कॉरपोरेट के हाथों धनबाद को बेच दिया हैं।धनबाद के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़े।अलग-अलग लड़ाई लड़कर धनबाद को बचाना असम्भव होगा।इसलिए सभी एकजुटता दिखाए।

धरना में मुख्य रूप से राज कुमार सोनी,पीयूष झा,चंदन कुमार,जावेद अख्तर,सौमित्र गौतम,विकास श्रीवास्तव,सौभेन बनर्जी,भास्कर सुमन,सनोज,विधामनी कुमार,राकेश ज्योतिष,सतीश चंद्र गुप्ता,जाहिद,उमा यादव,गोपाल महतो,मंटू शर्मा,चंदन सिंह,अभिषेक राम,मुकेश राम,राज,इस्तियाक अहमद व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।

●फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव

●रिपोर्टर:-सरताज खान

●न्यूज़ राइटर:-कुमार युडी

1,928 total views, 5 views today

3 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *