तीरंदाजी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मुकेश गोस्वामी साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए।
झरिया ।तीरंदाजी के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी मुकेश गोस्वामी को साइबर अपराधियों ने चूना लगा दिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी मुकेश गोस्वामी ने मामले की शिकायत जोड़ापोखर थाना और अपने बैंक में की है। मुकेश ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया भागा शाखा में उसका एकाउंट से है। उसके खाते से 65 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई। जबकि उसका एटीएम उसके पास ही है। न ही किसी ने उससे एटीएम का कोड पूछा न उसने किसी को कभी अपना कोड बताया है। बावजूद पैसा निकल गया। घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन को मुकेश ने दी है। बैंककर्मियों ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद ही कुछ बता पाएंगे। मुकेश का कहना है कि नौ अगस्त से ही उसके खाते से पैसा निकलना शुरू हुआ।
हमको बैंक से राशि निकासी का संदेश भी नहीं मिला। शनिवार को देखा कि हमारे खाते से करीब 65 हजार रुपये कम हो गए हैं। मुकेश ने तीरंदाजी के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। अंडर 14 वर्ग में वह पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकाक तक खेलने जा चुका है।
1,004 total views, 3 views today