पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट 17 अगस्त से,नई ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

धनबाद।पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद के तत्वाधान में होने वाली तीन दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 17 अगस्त से 19 अगस्त 2017 तक वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम हीरापुर धनबाद के दो वॉलीबॉल कोर्ट में होगी।वही एक वॉलीबॉल कोर्ट को खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए रखा गया हैं।उक्त जानकारी देते हुए पीके राय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य सह टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ एस. के.एल दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में

बोकारो,हजारीबाग,झुमरीतिलैया,गिरिडीह,मैथन और धनबाद के 16 कॉलेजों ने खेलने के लिए वॉलीबॉल टीम की एंट्री करवाई हैं।तीन दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय के चयनकर्ता प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन करेंगे।जो आगामी वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट में भाग लेगी।टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए वॉलीबॉल संघ के राष्ट्रीय निर्णायक सह जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सूरज प्रकाश लाल को ज़िम्मेदारी दी गयी हैं।जिनकी देख रेख में टूर्नामेंट किया जाएगा।दास ने बताया कि टूर्नामेंट डीसीपीलिंन एवं वेरिफिकेशन कमिटी बनाई गई हैं।जो खिलाड़ियों की जाँच करेगी और गलत पाये जाने वाले खिलाड़ियों को निलंबित करेगी।टूर्नामेंट का शुभारंभ 17 अगस्त को किया जाएगा।मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति डॉ रमेश शरण समारोह में मौजूद होंगे।19 अगस्त को फाइनल होगा और पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।दास ने ट्रॉफी का भी अनावरण किया।जो विजेता और उपविजेता को दी जाने वाली हैं।इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ एसकेएल दास, प्रो. अमूल्य बेक,प्रो. विजय कुमार और सचिव सूरज प्रकाश लाल उपस्तिथ थे।

●रिपोर्टर:-सरताज खान

●फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव

724 total views, 4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *