अनम खान की कप्तानी में नया बाजार फुटबॉल क्लब चैंपियन बनी।
धनबाद।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नया बाज़ार में एक दिवसीय नॉक ऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया।टूर्नामेंट का उद्देश्य था कि फुटबॉल को नया बाजार में जीवित रखना।जिस तरह से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही हैं।फुटबॉल की लोकप्रियता छोटे स्तर पर भी समाप्त हो रही हैं।इस लिए नया बाजार में हर साल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता हैं।दूर-दूर से दर्शक इस टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए आते हैं।टूर्नामेंट में नया बाजार फुटबॉल क्लब ने जूनियर बादशाह को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।वही दूसरी ओर स्पार्टन ने कंगारू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में दर्शक बड़ी तादात में मैच का लुफ्त उठाने आये थे।फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा।जिसमें स्पार्टन और नया बाजार फुटबॉल क्लब के बीच कड़ी टक्कर हुई।मैच एक एक की बराबरी पर समाप्त हुआ।प्लेंटी में 4-2 से नया बाजार फुटबॉल क्लब विजेता हुई।नया बाजार फुटबॉल क्लब विजेता होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड में ही गंजी खोलकर जश्न मनाया।विजेता टीम को मैडल और कप देकर सम्मानित किया गया।रेलवे फुटबॉलर फिरोज के द्वारा दोनों टीमों को सम्मानित किया गया।फुटबॉल टूर्नामेंट को करवाने में शाहजहाँ आलम का सहयोग रहा।एंकर के रूप में सरताज खान ने जबरदस्त कमेंट्री की।रेफरी के रूप में इरफान आलम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
1,003 total views, 6 views today
Excellent captaincy by Anam khan
Mubarak ho anam hum dekhe mujhe bahut khushi mili midia me aagaya
Kaha ka match hai