दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में सदभावना दिवस मनाया गया।
धनसार (धनबाद )। दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय पहला कदम में सदभावना दिवस मनाया गया।बड़े ही रोचक रूप से बच्चों ने सदभावना का संदेश डाॅस के माध्यम से दिया। मूक-बाधिर बच्चों द्वारा समाज को दिया गया सदभावना संदेश अविस्मरणीय है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्स प्रिंसिपल झरिया राज प्लस टू,मेम्बर आॅफ रेल्वे एडवाइजर बोर्ड धनबाद डिवीजन बी .एन सिंग,कमल कुमार अग्रवाल तथा रेणु अग्रवाल थे।
अमेरिका स्थिति कमल कुमार की सुपुत्री नेहा अग्रवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।कमल कुमार के जमाई प्रमित ने नेहा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को अटेन्डेन्स स्केनर तथा सीपीयू भेंट किया।आज के इस कार्यक्रम में पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल ने सभी बच्चों को सदभावना दिवस के महत्व को समझाया तथा सभी शिक्षकों का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
951 total views, 3 views today
Xcellent