धीरेन रवानी हत्याकांड की सीबीआई जाँच के लिए चंद्रवंशी समाज ने जुलूस निकाला
हरिणा।धीरेन रवानी हत्याकांड की सीबीआई जाँच एवं हत्यारों को फाँसी दो आदि नारो के साथ चन्द्रवंशी समाज के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। लोगों के हाथ मे तख़्ती लिए नारेबाजी करते हुऐ हरिणा बस्ती एवं हरिणा बाजार का भर्मण करते हुये हनुमान मंदिर चौक के पास जुलूस श्रधांजलि सभा में तब्दील हो गया। जुलूस का नेतृत्व समाज के वरीय नेता छोटन रवानी , पूर्व मुखिया रिकू देवी, अधिवक्ता जीवन रवानी एवं गंगा रवानी आदि कर रहे थे। श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुये अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी समाज के वरीय उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि हत्या एक षड्यंत्र के तहत किया गया है।
इसलिये हत्या की सीबीआई जाँच होनी जरूरी है और षड्यंत्रकारियों को अविलंब गिरफ़्तार करना जरूरी है। श्रधांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में विकास बजरंगी, तरगा पंचायत मुखिया परमेश्वर रवानी, नंदलाल रवानी, मनोज रवानी, गोपाल रवानी, सुनील रवानी, राजेश रवानी, दीपक रवानी, बबलू रवानी, लीलावती देवी, ओम प्रकाश रवानी, दुर्गा रवानी, अशोक रवानी, टुनटुन रवानी, राजन रवानी, पुराण ठाकुर,जीतन रवानी, संतोष रवानी, प्रेम रवानी, मंजीत रवानी, कपिल रवानी आदि के अलावे चन्द्रवंशी समाज के सैकड़ो युवा शामिल थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
3,217 total views, 4 views today
Bahut bura hua