न्यायालय बाल कल्याण समिति ने दुष्कर्म पीड़िता से मिलकर स्वास्थ का जायजा लिया
धनबाद।न्यायालय बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद के तीन सदस्यीय टीम अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,सदस्य शंकर रवानी, एवं धनञ्जय प्रसाद महतो ने सुदामडीह थाना मे घटित सामुहिक दुष्कर्म के पीड़िता से मिलकर स्वास्थ्य संबंधित जायजा लिया। समिति सदस्य शंकर रवानी ने कहा कि बालिका के स्थिती मे काफी सुधार हुआ है। इसलिए इनका समुचित इलाज धनबाद मे ही किया जायेगा। बच्ची के ईलाज से संबंधित प्रतिवेदन बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजा जा रहा है। सीड्ब्लुसी ने पत्र लिखकर पीएमसीएच के अधीक्षक को बच्ची की अध्ययनरत स्थिती सिड्ब्लुसी को देने को कहा है। मौके पर समाजसेवी नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन एवं मनोज कुमार महतो आदि थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
871 total views, 8 views today