विक्की का शव पहुँचा वासेपुर,घर में माहौल गमगीन,आरोपी की गिरफ्तारी की माँग।
वासेपुर में हत्या के बाद मृतक विक्की का शव घर पहुँचा, माहौल हुआ गमगीन।
धनबाद।बीती रात वासेपुर की घटना विक्की की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी ।जिसका शव बुधवार की सुबह वासेपुर उसके आवास पहुँचा।
शव पंहुचते ही विक्की के परिजन की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। विक्की की माँ सहित घर में उसके भाई बहन के आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
सभी का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ दिख रहा था और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु वासेपुर मे बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
इस पर ही वासेपुर के रहने वाले जाने माने व्यक्ति मुन्ना बक्सावाला ने मीडिया के सामने कहा है कि वह आरोपी के बारे में सब कुछ जानते है।अगर पुलिस उनसे मदद मांगेगी। तो वह मदद के लिए तैयार है और उन्हें अपनी जान का कोई डर नहीं है।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,223 total views, 1 views today