स्कूल टूर्नामेंट की बैठक की गई एक सितंबर से बीस सितंबर तक रजिस्ट्रेशन।
धनबाद क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास की अध्यक्षता में गुरुवार को स्कूल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में हुई। इसमें कई स्कूलों और कोचिंग कैंपों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल टूर्नामेंट के लिए एक सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने का निर्णय लिया गया। महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इस तारीख के बाद 20 सितंबर तक 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ टीमें रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। खिलाडियों को निबंधन फार्म के साथ स्कूल और नगर निगम की ओर से जारी आयु प्रमाण पत्र के अलावा आधार कार्ड की छाया प्रति भी जमा करानी होगी। खिलाडियों की मेडिकल जांच जियलगोरा स्टेडियम में छह और 14 अक्टूबर को तथा गोल्फ ग्राउंड में 7 और 13 अक्टूबर को सुबह नौ से 12 बजे तक कराया जा सकेगा।
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, महासचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव व अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत सिंह, अरविंद महता, महेश गोराई, रमेश सिंह गांधी के अलावा स्कूल प्रतिनिधियों में रमन राय, एमएस अख्तर, कौशल कुमार सिंह, अजय कुमार, कौशिक बनर्जी, नियाज आलम, मनोज कुमार सिंह, कल्याण चक्रवर्ती, उमेश श्रीवास्तव, अनंत कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र गोस्वामी, राजीव रंजन सिन्हा, मुन्ना मुखर्जी, नवल किशोर सिंह, नीरज कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
835 total views, 3 views today