मानसिक तनाव बनी रिटायर्ड इंजीनियर के सुसाइड की वजह,पोती की मौत से थे दुःखी।
रिटायर्ड इंजीनियर ने छत से कूद कर किया सुसाइड।
धनबाद । ईसीएल से रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर अनिरुद्ध पाठक ने सोनू संगम अपार्टमेंट के छठे तले से कूदकर आत्महत्या कर ली हैं।
अनिरुद्ध अपनी 6 वर्षीय पोती की आसमयिक मृत्यु से पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में चल रहे थे.
बच्ची को ब्रेन ट्यूमर हो गया था।काफी इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
इसके अलावा उनका अकेलापन भी उनके डिप्रेसन का कारण था। परिवार का कोई भी सदस्य चाहे वह बेटा हो चाहे बेटियां हो उनके साथ नहीं रहता था।
सभी लोग कोई बेंगलुरु तो कोई कोलकाता में जॉब करता है।
घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा इलाके का है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल उनके परिवार को घटना सूचना दे दी गई है।जब तक परिवार के अन्य लोग जब यहां आएंगे तो और पता चल पाएगा कि मौत के पीछे की और कोई वजह है या सिर्फ अकेलापन थी।
765 total views, 3 views today