निरंजन केजरीवाल किड्स स्कूल धनबाद में किया गया डेंटल कैम्प का आयोजन।
धनबाद।मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित पुराना बाजार रतन जी रोड में स्तिथ निरंजन केजरीवाल किड्स स्कूल में डेंटल कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प का आयोजन क्लीनिकल्स डेंटल केयर द्वारा किया गया।स्कूल प्रबंधक द्वारा इस कैम्प को आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हैं।बच्चों में जागरूकता लानी हैं,ताकि वे यह समझ सके कि दांतो और अन्य भाग की साफ सफाई जरूरी हैं।इससे हम स्वस्थ रहेंगे और पढ़ाई लिखाई अच्छे से कर सकते हैं।स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मी ठक्कर ने बच्चों को समझाया कि उनके स्वस्थ की ज़िम्मेदारी अभिभावकों की भी हैं।बच्चे जिस ब्रश से ब्रश करते हैं।वह धुली होनी चाहिए।बच्चे अपने मुँह में क्या ले रहे हैं।इस बात का भी ध्यान देना चाहिए।
इस कैम्प का आयोजन साकार इंडिया के तत्वाधान में किया गया।क्लीनिकल डेंटल केअर के डॉ रोहित कुमार साव ने 60 बच्चों की दाँत का जाँच किया और बच्चों को यह सलाह भी दी गयी कि दिन में दो बार ब्रश करना जरूरी है।अभिभावक इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चें कुछ मुँह में ले के न सोये।इस कार्यक्रम में कैलाश कुमार,शिशिर मुसिब,अर्को अधिकारी,प्रियंका कुमारी,नेहा कुमारी,गुड्डु आदि का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
932 total views, 2 views today