छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला,आक्रोशित छात्रों ने प्रोफेसर की कर दी पिटाई।

हजारीबाग।मार्खम कॉलेज में स्टूडेंट और टीचर के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार को मामले की जांच के लिए विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ रमेश शरण ने चार लोगों की एक कमेटी बनाई है। कमेटी को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।इसी बीच इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।

 


मामला क्या हैं?
-मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्रा के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाकर विद्यार्थियों ने यहां के प्रोफेसर के साथ 31 अगस्त को मारपीट की थी। छात्रा ने अारोप लगाया कि टीचर उसे बुरी नजर से देखते हैं और उनके साथ आपत्तिजनक बातें करते हैं।
-इसके बाद जब भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. के के सिंह फर्स्ट फ्लोर स्थित विभाग में थे।उसी समय विद्यार्थियों की टोली ऊपर पहुंची और उनके साथ मारपीट करने लगी।
-पहला थप्पड़ भी छात्रा ने ही प्रोफेसर को मारा। इसके बाद स्टूडेंट्स की टोली टीचर को खींचते हुए ग्राउंड फ्लोर पर ले गई और उन्हें पीटा गया।
-भूगोल विभाग के विद्यार्थी और अन्य शिक्षकों के विरोध के बाद मारपीट करने वाले लड़के भागकर मेन गेट पर पहुंचे और टीचरों के विरुद्ध नारेबाजी की। मेन गेट को जाम कर दिया।
-इधर केके सिंह ने मारपीट करने के आरोपी छात्र कैलाश साव सहित आठ अन्य अज्ञात विद्यार्थियों के विरुद्ध बड़ा बाजार टीओपी में एफआईआर दर्ज कराई है।
-मारपीट मामले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निंदा की है। परिषद के नगर मंत्री अंचल सिंह ने वीसी को ज्ञापन सौंप कर जांच कराने की मांग की है। परिषद ने कॉलेज के प्रिंसपल और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

649 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *