छात्र और समाज के हित मे ही काम करना हैं मेरा लक्ष्य-सुनील कुमार वर्मा।

★युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।

धनबाद।गुरुनानक कॉलेज के एबीवीपी प्रभारी व पूर्व प्रखण्ड सचिव विश्वकर्मा बढई कल्याण समिति सुनील कुमार शर्मा युवा छात्र नेता हैं।मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद छात्रों और समाज के हित के लिए इन्होंने राजनीति की शुरुआत की।इनके पिता पारसनाथ शर्मा पेशे से बढई हैं।इनकी माता स्व. ललिता देवी का देहांत हो चुका हैं।अपने चार भाई बहनों में सुनील सबसे छोटे हैं।स्कूल की पढ़ाई खालसा हाई स्कूल धनबाद की।कॉलेज की पढ़ाई गुरुनानक कॉलेज से कर रहें हैं।वर्तमान में ग्रेजुएशन के छात्र भी हैं।छात्रों के लिए आवाज़ उठाना इनका हमेशा से स्वभाव रहा हैं।स्कूल या कॉलेज कहीं भी अगर छात्र के हित मे कहीं कुछ गलत होता हैं।तो,ये हमेशा आगे रहते हैं।राजनीति में कोई भी जुड़ते हैं।तो कुछ लोगों का अपना स्वार्थ होता हैं।कुछ समाज के लिए राजनीति करतें हैं।तो कुछ अपने आपको सपोर्ट के लिये राजनीति करते हैं।

सुनील समाज और छात्र हित की राजनीति करते हैं।न ही कोई स्वार्थ हैं और न ही कोई सपोर्ट के लिए।पारिवारिक स्तिथि कोई ज़्यादा अच्छी नहीं हैं।फिर भी इन्होंने अपना काम जारी रखा।परिवार से दबाव भी रहा कि इस तरह के काम करना ठीक नहीं हैं।पर इन सबके बावजूद घर से माता पिता और दोस्तों ने सहयोग किया।कॉलेज के दिनों से ही सुनील काफी सक्रिय थे।वर्ष 2011 में एक सदस्य के रूप में आजसू छात्र संघ से जुड़े।चार सालों तक छात्र संगठन से जुड़े रहने के बावजूद जब किसी प्रकार से कुछ ऐसा लगा कि अब किसी अन्य छात्र संगठन से जुड़ना चाहिए।तो उन्होंने एबीवीपी जॉइन कर लिया।वर्ष 2017 में ही जीएन कॉलेज के प्रभारी भी बनाये गयें।


अभी तक इन्होंने छात्रों की कई समस्याओं को दूर किया।कॉलेज में लाइब्रेरी की समस्या थी।इस समस्या को भी दूर किया गया।कई छात्र ऐसे थे,जिनका परसेंटेज कम होने की वजह से नामांकन नहीं हो रहा था।उन सबका एडमिशन करवाने का भी काम किये।इसके अलावे गुरुनानक कॉलेज बैंक मोड़ शाखा के सड़क की हालत खराब हैं।जहाँ आये दिन बरसात के मौसम में नाली का पानी बहता रहता हैं।सड़क के नजदीक स्कूल,कॉलेज व अन्य परिसर भी हैं।सड़क की खराब हालत को लेकर सुनील धनबाद मेयर से भी मिल चुके हैं।पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।सिर्फ आश्वासन मिला हैं।सुनील आगे भी समाज और छात्र हित मे काम करते रहेंगे।गुरुनानक कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर भी कार्रवाई की माँग की थी।पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं।सुनील पिंटू कुमार राम को अपना आदर्श मानते हैं।जो पूर्व वार्ड सदस्य रह चुके हैं।उन्होंने सुनील का हर कदम बढ़ चढ़ कर साथ भी दिया हैं।

● Reporter Sartaz Khan

●Photographer Santosh Kr Yadav

2,584 total views, 4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *