आपसी भाईचारें के उद्देश्य से दुर्गापुजा और मुहर्रम को लेकर बैठक की गई।
धनबाद। बेनज़र होटल में संध्या चार बजे सेंट्रल मुस्लिम कमिटी ऑफ धनबाद,मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई।इस बैठक में दुर्गापूजा और मुहर्रम एक साथ विजयदशमी(दशहरा) 30 सितंबर और मुहर्रम की दशमी एक अक्टूबर को संभवतः तय है।आपसी सौहार्द और भाईचारा को बनाए रखने के लिए कमिटी ने निर्णय लिया कि मुहर्रम का जुलूस (अखाड़ा) बाज़ार या ऐसे जगहों पर नही जाएगा। जिससे हमारे हिन्दू समुदाय के भाइयों और श्रर्द्धालुओं को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो।पिछले दो वर्षों से दशहरा और मुहर्रम एक साथ होने के कारण पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।कमिटी के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम बखूबी अपनी भूमिका को भली-भांति जानते है।हम अपनी जिम्मेदारीं का निर्वाह करेंगे।हमारा निर्णय देश की गंगा-जमुना तहज़ीब आपसी भाईचारे को धनबाद में और मजबूत करेगी।मुस्लिम बहुल एरिया से हो कर गुजरने वाले श्रर्द्धालुओं के लिए मुस्लिम समाज से वोलिएंटीएर पेय-जल,फर्स्ट-एड कैम्प की भी व्यवस्था की जाएगी।
इस बैठक में हाजी इक़बाल साहब,निसार आलम,जावेद इक़बाल,जुबैर आलम,राशिद रज़ा अंसारी,इम्तियाज़ आलम,सोहराब खान,जावेद खान,मुमताज़ कुरैशी,अफ़ज़ल खान,हाजी इमरान साहब,इमरान अली,परवेज़ खान,मुर्तजा खान,हारून कुरैशी,छोटू कुरैशी,गुलाम ख्वाज़ा,विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमिटी के सदर-सेक्रेटरी के अलावा मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
844 total views, 3 views today