पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के लिए एक माह के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।

धनसार(धनबाद)। संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह में नारायणी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार (धनबाद ) स्थिति दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल पहला कदम के द्वारा एक महिने का दीप सज्जा का प्रशिक्षण दिया जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।जिसमे गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विद्योत्मा बंसल,नीता सिन्हा और बाल कल्याण समिति के सदस्य पूनम सिंह और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी तथा संप्रेक्षण गृह के अधिकारी एवं शिक्षक पारसनाथ ताती तथा ओमप्रकाश शर्मा कार्यक्रम मे उपस्थित थे ।इसके अतिरिक्त पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल सलाहकार पिंकी शर्मा तथा शिक्षक बबीना चावड़ा एवं अनवर उल हक , आयुषी कतोडिया सदस्य उपस्थित थे ।अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।उन्होंने बच्चों से कहा कि पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण को गृहण करे।तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना मार्ग सुलभ करें ।पहला कदम का सदैव यही प्रयास रहा है कि सभी बच्चे आर्थिक रुप से सक्षम बने जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक माह के प्रशिक्षण के कार्यक्रम की शुरूआत बड़े उत्साहपूर्वक की गई ।

रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

1,576 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *