रिशु व प्रदुमन की हत्या के विरोध में एकदिवसीय उपवास व श्रधांजलीं सभा आयोजित

धनबाद।झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर छात्रा रिशु कुमारी एवं छः वर्षीय प्रदुमन की हत्या के विरोध में एकदिवसीय उपवास व श्रधांजलीं सभा का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार के द्वारा की गई।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में संस्था के सदस्य,अभिभावक,छात्र छात्रायें व महिलायें मौजूद थी।सभी की एक ही माँग हैं कि हत्यारे सुलेख कुमार विश्वकर्मा को स्पीड ट्रायल द्वारा फाँसी दी जानी चाहिए।साथ ही मुआवजे की माँग भी की गई।छात्र प्रदुमन की हत्या को लेकर भी इनकी माँग हैं कि सीबीआई जाँच होनी चाहिए।रंजीत सिंह परमार ने कहा कि पुलिस की जाँच से संतुष्ठ हैं।पर,जल्द से जल्द हत्यारे को फाँसी मिलनी चाहिए।

क्योंकि,ऐसी घटनाओं से समाज मे लड़कियाँ व महिलाये कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।ठोस कार्रवाई व कड़ी सजा से ही अपराधियों में खौफ होगा।मंच के महासचिव मो. मोइन रज़ा ने पीड़ित परिवार को घटना के आरंभ से अंतिम दाह संस्कार तक साथ रह कर मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक मदद की।उन्होंने भी कहा कि वर्तमान में बच्चें और लड़कियाँ मुख्य रूप से अपराध की शिकार हो रही हैं।समाज मे पुलिस प्रशासन को कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।साथ ही लोगों में जागरूकता भी लाने की जरूरत है।पीड़ित परिवालों की भी यहीं मांग हैं कि हत्यारे को मृत्यु दंड की सजा मिलनी चाहिए।एकदिवसीय उपवास को देर शाम धनबाद एसडीओ रामप्रवेश द्वारा जूस पिलाकर तौड़वाया गया।

सभा को संबोधित श्री यदुराम,पवन कुमार,शंकर तिवारी,कृष्णा दुबे,जीतू साव के द्वारा किया गया।इस मौके पर उदय कु. रजक,संतोष साव,संजय रवानी,पंकज कुमार,अरुण कु. राठौर,सबनम खातून,यदु राम,अरविंद तिवारी,राधा देवी,नितुल रावल,मीना देवी,प्रभा देवी,आलोक कुमार,प्रदीप शर्मा,गौतम कुमार,भोला प्रसाद,सरिता देवी,मालती देवी,सुधा देवी,मंजू देवी,सिमरन कुमारी,काली चरण महतो,मो. सदाम, मो. मासूम,राजू सिंह,दिलीप सिंह व अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

822 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *