घरेलू हिंसा एक्ट के तहत महिलाओं के न्याय के लिए करूँगी प्रयास-सरिता कच्छप

धनबाद।सरिता कच्छप ने महिला थाना प्रभारी के रूप में धनबाद महिला थाना में अपना पदभार सँभाला हैं।पूर्व में इनका कार्य स्थल धनबाद ही था।धनबाद से राँची गयी।फिर वापस धनबाद आयी।मूलतः धनबाद की ही रहने वाली हैं।काम करने के अनुभव को लेकर सरिता कच्छप का कहना हैं कि अब तक अनुभव बढ़िया ही रहा हैं।पर,शुरुआत में जब जोइनिंग किये थे।तो लगता था काम बहुत मुश्किल होगा।लेकिन,अब हालात काफी बदल चुके हैं।पहले से काफी सुधार भी आया हैं।पूर्व में अधिकतर फॉल्स केसेस बहुत होते थे।जो कि अब बहुत कम हो चुकी हैं।वर्तमान में इन्होंने अपनी प्राथमिकता को लेकर कहा कि एक थाना पर प्रभारी के रूप में महिलाओं के हित में काम करना हैं।किसी भी घर परिवार की समस्या हो,ज़्यादातर कोशिश रहेगी कि केस मुकदमा को छोड़कर परिवार में आपसी बात विचार से ही मामले का हल हो।साथ ही घरेलू हिंसा एक्ट के माध्यम से महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयास करूँगी।उन्होंने महिला थाना को लेकर कहा कि नई बिल्डिंग बन रही हैं।जब तक शिफ्ट न हो,तब तक तो ऐसे ही काम करना हैं।

रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

776 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *