न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी दुर्गापुजा समिति ने थाना प्रभारी को किया सम्मानित।
धनबाद।न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया पंडाल मुख्य रूप से धनबाद वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।इस खास वजह हैं कि इस वर्ष पूजा समिति द्वारा डीसी रेलवे बन्द लाइन और सिन्दरी बन्द कारखाना को दर्शाया गया हैं।साथ ही इस पूजा समिति में सभी धर्म के लोग जुड़े हुए हैं।हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ पूजा सम्पन्न होती रही हैं।बैंक मोड़ पुलिस ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुरुस्त रहती हैं।इसी उद्देश्य से बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान न्यू स्टेशन पूजा पंडाल का निरीक्षण करने के लिए पहुँचे।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए पूजा कमेटी की ओर से बैंक मोड़ थाना प्रभारी को बुके ओर पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह ने कहा कि हर वर्ष बहुत ही शांतिपूर्ण व भाईचारें के साथ दुर्गापुजा मनाई जाती रही हैं।जिसमें सभी लोगों का सहयोग बिना जाति धर्म के रहता हैं।
पुलिस प्रशासन की भी ही बहुत ही अहम भूमिका रही हैं।इसके साथ साथ पुराना बाजार चैम्बर व अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा हैं।उन्होंने यह भी कहा कि बीते पाँच वर्षों से समिति सम्मानित होती रही हैं।उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष भी सम्मानित हो।पूजा कमेटी के सभी मेंबर्स इस मौके पर मौजूद थे। रत्नेश सिंह,मनोज सिंह महफूज आलम,दिनेश प्रसाद,तमन्ना इमरान खान सोहराब खान व अन्य उपस्तिथ थे।सभी ने सुरक्षा व्यवस्था की खूब प्रशंसा की।साथ ही सबने एकता व भाईचारें की बात कही।जो कि हर किसी के लिए एक मिसाल हैं,एक संदेश हैं।जिसे देख हर किसी सीखना चाहिए।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
948 total views, 2 views today