मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन हुआ धनबाद में,ग्रैंड फिनाले 8 अक्टूबर को।
धनबाद।मॉडल फ्यूल और स्टाइल लाइम की ओर से मिस्टर एंड मिसेज झारखंड का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर धनबाद के मॉडल के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक मॉडल ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में जज की भूमिका मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जेशवाल ने निभाई।
इसका ग्रैंड फिनाले होटल सोनेटल धनबाद में आठ अक्टूबर को होगा। अगला ऑडिशन सेव द गर्ल चाइल्ड के थीम पर यह आयोजन किया जा रहा। विजेता को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
साथ ही नेशनल लेवल पर फ़ैशन शो में भाग लेने के लिए ट्रेनिंग लेडिंग पिजेंट कोच टीयरा की ओर से दी जाएगी। यह जानकारी निधि जयशवाल ने दी। मिस्टर एंड मिस झारखण्ड के सोशल कॉज सेव गर्ल चाइल्ड और वोमेन एम्पावरमेंट को मैथन टीएमटी सपोर्ट कर रहा हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
3,106 total views, 3 views today