मुहर्रम जुलूस में एक युवक की मौत और दो बालक सहित चार हुए बुरी तरह से घायल।

साहिबगंज।बीते शाम अंजुमन नगर से निकली मुहर्रम के जुलुस के दौरान हाई टेंशन विधुत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत तथा दो बालक सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गया है ।घटना से मुहर्रम के जुलुस में अफरा तफरी मच गयी ।लोग इधर से उधर भागने लगे ।जुलुस में शामिल कुछ लोग घायलों को उठाकर सदर अस्पताल की ओर लेकर भागे ।अस्पताल साहेबगंज के जीरवाबाडी थाना क्षेत्र के अंजुमननगर मे मोहर्रम जुलूस के दौरान विधुत तार की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत व तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये
घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहूँचे।

क्या कहते हे घायल के परिजन

अंजुमन नगर के रहने वाले बादशाह अली ने बताया की आज शाम करीब पाँच बजे अंजुमननगर का जुलूस मुहल्ले के ही टावर के पास जो इमली का पेड़ हे वही तजीया पहूँची थी तब तक अचानक बिजली आ गयी जिसमे तजीया कॊ उपर पकड़ कर बैठे टिक्कल अली, राजा ,परवेज़ व असीम पूरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गये लोग इधर उधर भागने लगे लोग सभी घायलों कॊ लेकर सदर अस्पताल पहूँचे जहाँ dr ने टिक्कल अली कॊ मृत घोषित कर दिया व घायल सभी कॊ बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया

घटना की सूचना मिलते ही पहूँचे जिले के तमाम अधिकारी

घटना की सूचना जैसे ही जिले के अधिकारियों कॊ हुई तो उपायुक्त शैलेश चौरसिया एसपी पी मरूगन सदर एसडीओ अमित प्रकाश सीओ राम नरेश सोनी पुलिस निरक्षक सुनील टप्नो नगर थाना प्रभारी अनूप प्रसाद जीरवाबाडी थाना प्रभारी प्रदीप दास व बर्हेट थाना प्रभारी मनोज कुमार व भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ साहेबगंज सदर अस्पताल पहूँचे

छावनी मे तब्दील हुई सदर अस्पताल

देखते देखते पूरा सदर अस्पताल पुलिस छांवनी मे तब्दील हो गयी हे मूह्ह्र्म जुलूस मे शामिल लोग पूरी तरह से बिजली विभाग पर खफा हे लोगो ने बताया की बिजली विभाग कॊ कहाँ गया था चार बजे से लाइट काटने कॊ लाइट काटा मगर फ़िर पाँच बजे दे दिया गया जिसके कारण घटना हुई।

क्या कहते हे जिले के उपायुक्त

जिले के उपायुक्त शैलश चौरसिया ने बताया की पूरी घटना पर नज़र रखी जा रही हे घटना कैसे हुई उसकी जाँच करवाई जायेगी दोषी कॊ किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेंगा।

691 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *