पुराना बाजार स्तिथ सैमसंग स्मार्ट कैफे की तीसरी वर्षगाँठ केक काटकर मनाई गई।
धनबाद।पुराना बाजार स्थित जिले के एकमात्र एक्सक्लूसिव शोरूम सैमसंग स्मार्ट कैफे न्यू हाई टिक टिक सर्विस का आज तृतीय वर्ष गांठ केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कंपनी के एएसएम नवीन गुप्ता व कंपनी के सुपरवाइजर अमित ठाकुर समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर कंपनी की ओर से सैमसंग नेवर माइंड ऑफर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया जा रहा है।
दुकान के ऑनर रोहित सरावगी ने कहा कि प्रत्येक मोबाइल के साथ एक निश्चित उपहार व एक लकी ड्रा कूपन भी दिया जा रहा है। यह ऑफर दीपावली तक चलता रहेगा।इसके अलावा लाइफ टाइम तक कोई भी हैंडसेट लेने पर सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा भी दी जायेगी। नवीन सरावगी ने कहा कि किसी भी हैंडसेट 10 हजार के ऊपर लेने पर बजाज फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।इस मौके पर अभिजीत राजेंद्र जय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
674 total views, 3 views today