चोरों ने पैसे छीन जरूरी कागजात लौटा दिए,बीसीसीएल कर्मी हुए घटना के शिकार।
धनबाद। पुटकी के हाइड्रोमाइनिंग रोड में ड्यूटी से लौट रहे बीसीसीएलकर्मियों के साथ लूटपाट की गई। लूटपाट करने वाले बदमाशों ने पर्स से पैसे लेकर सारे कागजात लौटा दिए मोबाइल का सीम भी दे दिया और कहा कि देखों हम ईमानदारी बरत रहे है, तुम भी ईमनादरी बरतना और पुलिस से शिकायत मत करना। बीसीसीएलकर्मी ने भी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की। लेकिन उन्होंने अपने कार्यस्थल पर जाकर रात की घटना सहकर्मियों को बताई तो पूरे कोलियरी में यह चर्चा का विषय बना रहा।
घटना शनिवार की रात करीब पौने बारह बजे की है। 10/12 कच्छी बलिहारी कोलियरी से ड्यूटी कर लौट रहे भूली आजाद नगर निवासी मो सागिर और अलकुशा निवासी हरेंद्र तिवारी को बदमाशों ने निशाना बनाया। दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वह हाइड्रो माइनिंग रोड के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर हरवे-हथियार से लैस बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। हरेंद्र तिवारी ने पहले बाइक धीमी की। लेकिन अचानक बदमाशों को चकमा देकर बाइक तेजी से भगाने लगे। हरेंद्र की मंशा भांप कर एक बदमाश ने उन पर लाठी चला दी। उनके हाथ सूज गए है। लेकिन वह भागने में सफल रहे। पीछे से आ रहे सागिर को बदमाशों ने धर लिया। उनकी बाइक की चाबी छीन ली। बदमाशों ने पर्स और मोबाइल ले लिया। सागिर ने बदमाशों से कहा कि पर्स में कई पहचान पत्र और महत्वपूर्ण कागजात हैं, वह उनके कोई काम नहीं आएगा। नकाबपोश बदमाशों ने पर्स से सात सौ रुपए निकालकर पर्स लौटा दिया। पर्स में उनका एटीएम कार्ड व कई कागजात थे। बदमाशों ने सीम निकालकर सागिर को दे दिया और कहा कि ईमानदारी बरत रहे हैं,तुम भी पुलिस को मत बताना।
577 total views, 3 views today