जग्गी और नदीम के धमाल से झारखंड ने 10 विकेट से जीत हाशील की।
झारखंड ने हरियाणा को 10 विकेट से हराया।
राँची” रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी झारखंड की टीम हरियाणा को 208 रन पर आल ऑउट कर दी, झारखंड के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया सन्नी गुप्ता ने 4 विकेट लिए, नदीम ने भी 2 विकेट और जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड की टीम 425/9 विकेट के नुकशान पर घोषित करदी, झारखंड की और से ईशान जग्गी ने शानदार 135 रन की पारी खेली, उनका बखूबी साथ निभाया ईशान किशन ने 83 रन बनाया नदीम ने भी 70 रन की पारी खेली। झारखंड टीम को पहली इनिंग में 217 रन की बढ़त मिली, दूसरी इनिंग में हरयाणा की पूरी टीम 296 रन पर आल ऑउट हो गई। दूसरी इनिंग में झारखंड के गेंदबाज ने फीर कमाल दिखाया। एक समय ये मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा था।नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया, हरयाणा की टीम ने झारखंड के सामने 81 रन का लक्ष्य दिया, झारखंड काफी तेजी से खेलते हुए बिना विकेट खोये 81 रन बना लिया। मैच में शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज ईशान जग्गी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
स्कोर” हरयाणा पहली पारी में 208 रन ओर दूसरी पारी में 296 रन पर आल ऑउट हो गई।
झारखंड पहली पारी में 425/9 विकेट ओर दूसरी पारी में 81/0
झारखंड की जीत पर झारखंड अंक तालिका 4 नंबर पर पहुँच गया।
सरताज खान की रिपोर्ट
720 total views, 1 views today