केंदुआ में चोरों का आतंक क्या कर रही जिला प्रशासन।
केंदुआ मे चोरों का आतंक, केंदुआ में चोरी रुकने की नाम ही नही ले रही है,
क्या है मामला” बीते रात चोरों ने कुशवाहा ज्वेलर्स में सेंध मारी कर दुकान के सभी आभूषण चोरी कर ली गई। पुलिस को पता भी नही चला, आये दिन देखने को मिलता चोरी की घटना, पुलिस कुछ नही कर पा रही है, अब देखना होगा पुलिस क्या करती है। चोरों पे लगाम लगाती है, यह इसी तरह तमाशा देखते रहगी।
सराफा कारोबारियों ने मीडिया को बताया एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह की चोरी कांति वर्मा की दुकान में हुई थी लेकिन आज तक उसका कोई उदभेदन नही हो पाया है, और फीर एक बार उसी तरह चोरी की गई है6, हम सभी सराफा कारोबारियों जिला प्रशासन से मांग करते है की जल्द से चोरी की घटना का उदभेदन कर माल बरामद करवाये। और हमारी वर्षो की मांग की रात्रि में टाइगर जवान की तैनाती जेवर पट्टी में की जाये।
सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
649 total views, 1 views today