आज जिले में रहेगी बिजली ठप जाने ।
धनबाद।शहर के आधे इलाके में शुक्रवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी। सुबह के 10 बजे मनईटांड़ सबस्टेशन को मिलने वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। बस्ताकोला रोड में सड़क चौड़ीकरण के लिए लाइन शिफ्टिंग का काम होगा। इसके लिए 33 हजार लाइन गणेशपुर वन को बंद रखा जाएगा। शाम 4 बजे से बिजली आपूर्ति शुरू होगी। सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि लाइन बंद रहने से मनईटांड़ सबस्टेशन के सातों फीडर को बिजली नहीं मिलेगी। पुराना बाजार, मनईटांड़, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, मुकुंदा, दामोदरपुर (सरायढेला), कुसुंडा-बस्ताकोला समेत अन्य फीडर क्षेत्रों पर असर पड़ेगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
691 total views, 3 views today