दिनदहाड़े एक युवक की गोलिमारकर की गई हत्या।
धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में दिन-दहाड़े तीन लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर बाईक पर सवार होकर आये. तीनों ने चेहरा ढंक रखा था. इन लोगों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलायी. जिस युवक को निशाना बनाया गया, वह टाटा सिजुआ 6 नंबर बस्ती का रहने वाले राजेश महतो है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुंह ढंककर तीन लोग एक बाईक से आये थे. भेलाटांड़ में तीनों ने राजेश महतो को गोली मार दी. पल्सर सवार होकर आये तीनों युवक राजेश को गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गये.जख्मी हालत में राजेश महतो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गोली राजेश के दाहिने पैर में लगी, जो दूसरी ओर से निकल गयी.बोकारो अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. बोकारो में वह केबल कनेक्शन के साथ-साथ पीएफ व बैंक से लोन दिलाने का काम भी करता था.
नेशनल टुडे लाइव
Login करे
www.nationaltodaylive.com
1,026 total views, 2 views today