आठ बार पलटा पीसीआर वैन, पचीस फिट दूर फेकया पीसीआर वैन
धनबाद। यहां के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित कोताल अड्डा में बुधवार को एक ट्रक ने पीसीआर वैन में टक्कर मार दी। वैन करीब 8 बार पलटते हुए 25 फीट दूर जा गिरी। इस हादसे में पीसीआर वैन ड्राइवर समेत 6 पुलिस वाले जख्मी हो गए। एएसआई की हालत गंभीर है। हादसे के बाद असंतुलित ट्रक ने पास खड़े दूसरे ट्रक को भी टक्कर मार दी,जिसके बाद ट्रक पलट गया। ट्रक पर लदा था चावल। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।दरअसल,पीसीआर वैन पेट्रोलिंग के लिए निकली थी और उसके पीछे एक चावल लदा ट्रक चला आ रहा था। दोनों की रफ्तार तेज थी।इसी बीच पीसीआर वैन ड्राइवर ने किसी वजह से बीच सड़क ब्रेक लगा दी,तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीसीआर वैन करीब 8 बार सड़क पर पलटते हुए 25 फीट दूर जा गिरी।ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया और पलट गया। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।पीसीआर वैन सवारों में एएसआई रघुवीर यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं,एक्सीडेंट के बाद वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,478 total views, 6 views today