सीएमपीडीआई के युवा अधिकारियों का विरोध।
सीएमपीडीआई ,धनबाद के युवा अधिकारियों का विरोध : महारत्न कम्पनी कोल इंडिया के E1 से E 4 के अधिकारियों आगामी वेतन समझौते में अन्य महारत्न कम्पनियों की तुलना में हो रही भारी वेतन असमानता के कारण सभी युवा अधिकारी आक्रोशित एवम असन्तुष्ट है।अन्य महारत्न के मुकाबले 10 से 20 हजार बेसिक वेतन में अंतर के कारण सभी अधिकारी नाराज हैं। कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता समेत सभी अनुषंगी कम्पनियों के मुख्यालयों एवम क्षेत्रीय कार्यालयों में युवा अधिकारियों का धरना प्रदर्शन एवम विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में आज सीएमपीडीआई ,धनबाद के युवा अधिकारियों ने बैनर हाथ मे लेकर , काले बिल्ले बांधकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया । सभी अधिकारियों ने ट्विटर एवम अन्य शोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को पीएमओ एवम कोयला मंत्रालय तक भी भेजा है।
इन सबका कहना है कि हमारी ज्वाइनिंग से लेकर आज तक भारी पक्षपात एवम विसंगति हो रही है।कोल इंडिया में अन्य महारत्न के मुकाबले 2 स्केल नीचे ज्वाइन करवाया जा रहा है और उसके बाद हर जगह विसंगति का सामना करना पड़ रहा है।इन सभी अधिकारियों ने अपनी मांगे पूरी न होने तक विभिन्न तरीकों से विरोध जारी रखने का निर्णय किया । कही भूख हड़ताल तो कही सामूहिक छुट्टी आदि का अभियान चल रहा है। सराहनीय विषय ये है कि इतने विक्षोभ के बाद भी सभी बड़े शांति एवम गरिमामय ढंग से विरोध कर रहे हैं।
ट्वीटर पर #RemovePayAnomalyCIL #CIL4Equality
ट्रेंड किया जा रहा है ।अभी तक 5000 से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।
मुख्य रूप से श्री हेमन्त चौहान ,श्री अजय भरतिया , श्री नवीन कुमार ,सुश्री पल्लवी, श्री आफताब , श्री अधिकारी ,सुश्री मनीषा आदि शामिल थे।
Login करे
www.nationaltodaylive.com
1,053 total views, 2 views today