राँची के सिटी एसपी के रिसेप्सन में शामिल हुए, झारखंड के सीएम
रांची के सिटी एसपी अमन कुमार के रिसेप्शन में मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. सीएम रघुवर दास ने नवदंपत्ति को बधाई दी. रिसेप्शन के दौरान कई राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह स्थित राजधनवार के रहने वाले अमन कुमार ने दसवीं की पढ़ाई राजधनवार स्थित नवोदय विद्यालय से की है,वहीं डीपीएस बोकारो से 10+2 किया, फिर उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से बीटेक किया, इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा में उनका चयन हुआ। फिलहाल वह रांची के सिटी एसपी के रूप में पदास्थापित हैं।
1,420 total views, 4 views today