पार्सल विभाग में दो गुट में हुआ हाथा पाई क्लिक करें और जाने।

धनबाद:एक-दूसरे के खिलाफ पहले शिकायतों का दौर चला, फिर दोनों एक-दूसरे के गहरे दुश्मन बन गए। दुश्मनी इतनी बढ़ी की बुधवार को दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पार्सल विभाग के लीज होल्डर तमन्ना और बबलू के गुटों में बुधवार की रात स्टेशन परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना से पार्सल के कर्मियों में खौफ का माहौल है।
बताया जा रहा है कि लीज होल्डर बबलू का इलेक्ट्रानिक्स सामान दिल्ली से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के लीज बोगी से धनबाद पहुंचा था। प्लेटफार्म नंबर एक पर सामान उतारा जा रहा था, इसी बीच तमन्ना अपने लोगों के साथ वहां पहुंचा और पार्सल कर्मी अविनाश कुमार और पिंटू नंदन पर सामान का वजन कराने की बात कहने लगा। जब इस बात की भनक बबलू को लगी तो वह भी अपने लड़कों के साथ स्टेशन पहुंच गया। इसके बाद दोनों गुटों में कहासुनी होने लगी। देखते-देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। पार्सल ऑफिस के एक तरफ आरपीएफ पोस्ट है जबकि दूसरी तरह रेल थाना है। लेकिन दोनों गुटों को किसी का खौफ नहीं था। दोनों की लड़ाई से पार्सल कर्मी भय के माहौल में काम कर रहे हैं। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। इससे पहले दोनों लीज होल्डर कई बार एक-दूसरे पर मानक से अधिक सामान ढोने का आरोप लगाते हुए कई जगहों पर शिकायत कर चुके हैं। ट्वीटर पर भी रेल मंत्रालय तक शिकायत भेजी जा चुकी है। यदि आरपीएफ और रेल पुलिस सख्ती नहीं बरतती है तो खून-खराब बढ़ सकता है, क्यों कि पार्सल कार्यालय में इन दिनों अनधिकृत लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

नोट: जीआरपी थाना प्रभारी ने नेशनल टुडे लाइव के रिपोर्टर बताया जो कानून को हाथ मे लेगा उस पर कानूनी करवाई की जायेगी।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

651 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *