कब्रिस्तान का किया गया निरीक्षण।
धनबाद: रंगाताण्ड कब्रस्तान की बाउंड्री के लिए वार्ड no 20 के पार्षद श्री अशोक पॉल…वार्ड no 14श्री निसार आलम….वार्ड no 19 के गुलाम ख्वाज़ा…महेश चंद्र भगत साहित अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन धनबाद के मेम्बरों रंगाताण्ड कब्रस्तान का सर्वेक्षण किया….बाउंड्री की नापी करवा कर जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा….मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रावल ने रंगाताण्ड कब्रस्तान के सौंदर्यकरण लिए 4 करोड़ देने की बात पहले ही कह चुके हैं मौके पर हाजी इक़बाल…जावेद खान…नयाब अली…सोहराब खान…कादिर साहब…अफ़ज़ल खान…हाजी रिज़वान…इमरान अली(जीवा)…हक़ साहब…साबिर आलम…मुमताज़ कुरैशी…साज़िद खान आदि मुस्लिम समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
872 total views, 1 views today