मेयर ने माफी नही माँगी तोह फीर जो होगा। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद:झमाडाकर्मियों ने सोमवार को बैठक कर कहा कि 23 दिसंबर तक मेयर माफी नहीं मांगते हैं, तो 24 दिसंबर से धनबाद कोयलांचल में पानी सप्लाई और सफाई कार्य ठप कर देंगे। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का माफीनामा और राज्य सरकार से झमाडा के आर्थिक पुनरुत्थान का आश्वासन नहीं मिलता है, तो वे आंदोलन करेंगे।
इस क्रम में 24 से धनबाद कोयलांचल की जलापूर्ति और साफ-सफाई अवरुद्ध कर दी जाएगी। इसके बाद विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, झमाडा प्रबंधन और मेयर की होगी। बताते चलें कि पिछले दिनों झमाडा कर्मियों और मेयर के बीच विवाद हुआ था। कर्मियों ने मेयर व निगम कर्मियों पर कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से झमाडाकर्मी आंदोलनरत हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेयर की पोल खोलने के लिए कर्मचारी धनबाद और बोकारो की जनता के बीच जाएंगे। 14 से 17 दिसंबर तक के क्रियाकलाप पर विचार किया गया। वहीं धनबाद नगर निगम के कर्मी मामले पर चुप्पी साधे हैं।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
743 total views, 2 views today