कोयला राजधानी में मॉडलों ने बिखेरे जलवे।क्लिक करें और जाने।
धनबाद। आईआईएफटी के द्वारा कोयलांचल में दिखा खादी का जलवा। कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे, मिसेज फोटोजेनिक निधि जायसवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कोयलांचल में खादी से बने कपड़ों को प्रमोट करने के लिये फ्रांस की मॉडल मिस रेसल्ल और मिस इंडिया राशि यादव धनबाद में रैम्प पर उतरी। रैंप पर मिस झारखंड ऐश्वर्या सिंह ने
आईआईएफटी द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेस के साथ वॉक किया। एक से एक खादी के डिजाइनों के साथ मॉडलों द्वारा जलवे बिखेरे गए। कुल 30 मॉडलों ने रैम पर अपना जलवा बिखेरा। कोयला राजधानी में मॉडलिंग छेत्र में युवक युवतियों के रुचि बढ़ रहा है
। यहाँ के लड़के लड़कियाँ पूरे इंडिया में नाम रोशन कर रही है।इसका कारण IIFT धनबाद के लिए बहुत खुशी की बात है।
सनोटेल गार्डन मे ठंड के मौसम में लोग डटे रहे। दर्शक खूब आनंद लिए प्रोग्राम का। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में पूरे IIFT टीम का योगदान था।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,458 total views, 4 views today